
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस चोरी और चोरी का माल खरीदने वाले अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सेक्टर-85 की अपराध शाखा टीम ने चोरी के आभूषण खरीदने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, प्रियांशु निवासी एन.आई.टी फरीदाबाद ने थाना सारन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 21 से 23 जून के बीच परिवार के साथ लुधियाना जाने के दौरान उसके घर से आभूषण, चांदी के बर्तन और नकदी चोरी हो गई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वेद प्रकाश (57) निवासी जीवन नगर गौच्छी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि वेद प्रकाश के पास सुनार की दुकान है और उसने चोरी के आभूषण खरीद कर उन्हें बेचने के लिए बदल दिया था। आरोपी के पास से अब तक 2 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
सुनार पर पहले भी चोरी के आभूषण खरीदने के दो मामले दर्ज हैं। इसके पहले इस मामले में दो किशोर समेत कुल चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं।