
फरीदाबाद :ओल्ड फरीदाबाद के ठाकुर वाडा निवासी पंकज ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने अपने दादा ससुर की बिजली चोरी का मामला उजागर किया था। इसी रंजिश के चलते उसका साला और मौसी का बेटा सन्नी उस पर भड़क गया। आरोप है कि सन्नी ने फोन पर गाली-गलौज कर पंकज को खेड़ी पुल बुलाया और वहां कई लड़कों के साथ मौजूद था। पंकज हालात देख मौके से निकलने की कोशिश करने लगा, लेकिन आरोपियों ने पीछा कर उसकी कार को रोका और सन्नी ने गोली चला दी।
थाना सेक्टर-17 पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सन्नी (29) निवासी इंदिरा कॉम्प्लेक्स सेक्टर-87 और राहुल (25) निवासी भूड़ कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि बिजली चोरी की शिकायत ही इस विवाद की जड़ थी। पुलिस ने बताया कि सन्नी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है जबकि राहुल को जेल भेज दिया गया है।