
फरीदाबाद के नेहरू कॉलोनी निवासी युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि इंस्टाग्राम पर संपर्क करने वाले व्यक्ति ने चैनल के सब्सक्राइबर और व्यू बढ़ाने व मॉनिटाइजेशन कराने के नाम पर 99 हजार रुपये मांगे। पीड़ित ने 90,500 रुपये अलग-अलग क्यूआर कोड पर भेज दिए। जांच के बाद साइबर थाना एनआईटी ने राजस्थान के टोंक जिले के रहने वाले आरोपी लक्ष्मण को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।