
फरीदाबाद: शहर में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। क्राइम ब्रांच की टीमों ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 3 देसी कट्टा व 1 देसी पिस्टल जब्त की।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने आदर्श नगर के पवन (20) को, AVTS टीम ने पर्वतीय कॉलोनी के हिमांशुल (23) को, NIT टीम ने तिलपत के दिपांशु (25) और पलवल के ओमकार (35) को गिरफ्तार किया। सभी पर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।