सोनीपत, 22 अगस्त। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि जिला प्रशासन ने ‘प्रशासन से परिचय’ अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के तहत सत्र 2025-26 के लिए 9वीं से 12वीं कक्षा में पिछले सत्र (2024-25) में अव्वल रहे पाँच मेधावी छात्रों को दो दिन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
पहले दिन छात्रों को जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यालयों का दौरा कर उनकी कार्यप्रणाली और संचालन का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा। दूसरे दिन उन्हें औद्योगिक, कृषि और शैक्षणिक संस्थानों का दौरा कराया जाएगा, ताकि उन्हें प्रशासन और क्षेत्रीय विकास की समझ हो।
उपायुक्त ने बताया कि विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। अक्टूबर 2025 में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रत्येक स्कूल से पांच छात्रों (कम से कम दो छात्राएं शामिल) को दो दिन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सप्ताह के पहले दौर में सोमवार और मंगलवार को कार्यालय और उद्योगों का दौरा होगा, वहीं दूसरे दौर में गुरुवार और शुक्रवार को समान अनुभव प्रदान किया जाएगा।
इस अभियान की शुरुआत पीएमश्री स्कूलों से होगी और बाद में अन्य सरकारी स्कूलों को शामिल किया जाएगा।