खरखौदा (सोनीपत), हरियाणा में हरियाली को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए 24 अगस्त को आईएमटी खरखौदा में 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी इस महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर लगभग 20 हजार पौधे लगाए जाएंगे, जिससे लगभग 5 एकड़ क्षेत्र में सघन वन तैयार होगा। वैज्ञानिक अनुमान के अनुसार, पौधों के परिपक्व होने पर प्रतिदिन औसतन 230 लाख लीटर ऑक्सीजन पर्यावरण में उपलब्ध हो सकेगी।
वन महोत्सव में नीम, पीपल, बड़, शीशम, जामुन, गुलमोहर, आंवला, आम, अमरूद, तुलसी, गुड़हल, सीता अशोक, बेल, अंजीर सहित कई औषधीय, धार्मिक व फलदार प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। यह पहल न केवल वायु प्रदूषण को कम करेगी बल्कि तितलियों व अन्य परागण करने वाले जीवों के लिए आवास भी उपलब्ध कराएगी।
तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान ने आयोजन स्थल का दौरा किया और संबंधित विभागों को पौधारोपण व अन्य व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
महोत्सव में पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह अध्यक्षता करेंगे जबकि सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और संत निरंकारी मिशन के महासचिव सुखदेव सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही क्षेत्र के विधायक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उपायुक्त ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि वे इस पहल का हिस्सा बनें और अपने नाम से पौधा अवश्य लगाएं ताकि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जा सके, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके।