
फरीदाबाद : डबुआ कॉलोनी निवासी एक शख्स से फोन पर अपने आपको ICICI कस्टमर केयर बताकर 1.68 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। पीड़ित के अनुसार 9 जुलाई को उसे कॉल कर बताया गया कि उसके क्रेडिट कार्ड पर प्रोटेक्शन प्लान एक्टिवेट हो गया है। इसे बंद कराने के लिए OTP साझा करने को कहा गया। जैसे ही उसने ओटीपी बताया, उसके खाते से बड़ी रकम गायब हो गई।
शिकायत पर साइबर थाना NIT में मामला दर्ज हुआ और जांच में सामने आया कि आरोपी फर्जी कॉल सेंटर शैली में ठगी करते थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नई दिल्ली निवासी आलोक आनंद (33), विकास (32), अखिल (33) और मुकेश (53) को गिरफ्तार किया।
जांच में खुलासा हुआ कि तीन आरोपी कॉल करने का काम करते थे, जबकि मुकेश ठगे गए पैसों से खरीदारी और कैश निकासी करता था। सभी पहले कॉल सेंटर में कार्यरत रह चुके हैं। चारों को अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।