
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के निर्देशन में साइबर सेल की टीम ने तकनीकी सहयोग से 139 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों तक पहुंचाए। यह पहल सहायक पुलिस आयुक्त अपराध-II के नेतृत्व में पूरी की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि CEIR पोर्टल के जरिए मोबाइल ट्रेस कर उन्हें संबंधित लोगों को सौंपा गया। फोन पाकर मालिकों ने पुलिस का आभार जताया। फरीदाबाद पुलिस ने पहले भी कई बार गुमशुदा मोबाइल बरामद कर लौटाए हैं और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
पुलिस ने अपील की है कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत शिकायत दर्ज करने के लिए नागरिक https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp पर संपर्क करें।