
फरीदाबाद में साइबर अपराधियों के खिलाफ एक हफ्ते में बड़ी कार्रवाई हुई। पुलिस उपायुक्त साइबर, अभिषेक जोरवल के नेतृत्व में 16 से 22 अगस्त के बीच साइबर टीम ने 9 मामलों में 34 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 41,05,500 रुपये जब्त, 328 शिकायतों का समाधान कर 1,70,700 रुपये रिकवर किए गए और खातों में 2,08,867 रुपये फ्रीज किए गए।
गिरफ्तार अपराधियों में सूरज पंडराम, विनोद, अभिषेक कश्यप, रिंकू, रवि, विकाश, करन, संभव, प्रियांश, राहुल कुमार तिवारी सहित कई अन्य नाम शामिल हैं।
पुलिस ने आमजन से सावधानी बरतने की अपील की है। साइबर अपराधी अक्सर निवेश में जल्दी मुनाफे का लालच दिखाकर ठगी करते हैं। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर निवेश लिंक खोलते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत 1930 पर दें।