
पलवल, 26 अगस्त। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। इसी क्रम में जिले में प्रशासन ने लगातार सख्त अभियान चलाया हुआ है। पुलिस के सहयोग से खनन विभाग व अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त टीमें औचक निरीक्षण कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य खनन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को समाप्त करना है। जिला स्तर पर उन स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है जहां अवैध खनन या खनिजों के अवैध परिवहन की संभावना अधिक है।
उपायुक्त ने बताया कि खनन विभाग हरियाणा के महानिदेशक श्री के. एम. पांडुरंग के आदेशानुसार टीमें पूरी सजगता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की जा रही है।
डा. वशिष्ठ ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में अवैध खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।