
क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने रासीद नामक युवक (30), मूल निवासी जांहगीरबाद, बुलंदशहर (उ.प्र.) व वर्तमान में बडखल गांव, फरीदाबाद निवासी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को बुद्ध बाजार, सेक्टर-48 से दबोचते हुए उसके कब्जे से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए।
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि रासीद ने यह हथियार हाथरस (उ.प्र.) से करीब 4 हजार रुपये में किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदा था। पेशे से वह स्पेयर पार्ट सप्लाई का काम करता है। आरोपी के खिलाफ थाना SGM नगर में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।