सोनीपत, 27 अगस्त।
उपायुक्त सुशील सारवान ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर 31 अगस्त तक अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ उठाने और फसल बीमा प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि केवल पंजीकृत किसानों की ही फसलें सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी जाएंगी। पंजीकरण के बाद किसानों की फसलों का सत्यापन भी किया जाएगा ताकि मंडी में खरीद की प्रक्रिया सुचारु रहे। किसानों को मंडी बुलाने की सूचना उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।
कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) आवश्यक है। किसी भी जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन https://fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है।