
फरीदाबाद: साइबर थाना बल्लभगढ़ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर 6,81,896 रुपये की ठगी की। मामले में पहले ही सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर टास्क करवाए गए और बाद में क्रिप्टो निवेश में मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। निवेश के नाम पर उसे बड़ी रकम ठग ली गई और पैसे निकालने पर 30% टैक्स के रूप में अतिरिक्त मांग की गई।
पुलिस ने आरोपी दीक्षित, निवासी बासनी, जोधपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि उसने खाता धारक विकाश का खाता करन को दिया था, जिसमें पहले ही 28,000 रुपये की ठगी हुई थी। आरोपी 12वीं पास और बेरोजगार है।
अंततः आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।