
फरीदाबाद में थाना SGM नगर के अंतर्गत हुए एक मारपीट के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-48 ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता लेखराज ने बताया कि 22 अगस्त को सैनिक कॉलोनी चौक पर खड़े होने पर 12-13 लड़के मोटरसाइकिल और स्कूटी पर आए और उन पर हमला कर वहां से भाग गए।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आयुष्मान और मोहित (पर्वतीय कॉलोनी), ईशु और अमन (डबुआ कॉलोनी), व गुलशन (नंगला गुजरान) को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि यह हमला शिकायतकर्ता और भूरा गुर्जर के बीच पुरानी रंजिश की वजह से किया गया था।
आयुष्मान को दो दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया है, जबकि बाकी आरोपियों को जेल भेजा गया।