
फरीदाबाद तीन दिवसीय गणेश महोत्सव की आभा में रंग गया है। हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक विपुल गोयल के सौजन्य से आयोजित इस भव्य आयोजन का पहला दिन भक्तिभाव, उमंग और उल्लास से सराबोर रहा।
सेक्टर-11 स्थित हनुमान, शक्ति व शनि मंदिर से शोभायात्रा के साथ गणपति बप्पा की प्रतिमा पूजन स्थल सेक्टर-12 लॉन एंड बैंक्वेट लाई गई, जहाँ मंत्रोच्चार और विधिविधान से प्राण-प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर गोयल परिवार ने भी बप्पा की आराधना की।
आयोजन में समाजसेवी, संत-समाज, औद्योगिक जगत की प्रमुख हस्तियाँ और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। विशेष रूप से स्वामी संपूर्णानंद ब्रह्मचारी, सिद्धदाता आश्रम के पुरुषोत्तमाचार्य जी एवं वृंदावन के अनंत वीर दास जी महाराज ने बप्पा का आशीर्वाद दिया और आयोजन की सराहना की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बृजवासी ब्रदर्स के भजनों और अर्थवा बैंड की भक्ति प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। वहीं गुरुजी का सत्संग और स्वस्ति मेहुल की विशेष प्रस्तुति ने महोत्सव को और भी भव्य बना दिया।
तीन दिनों तक चलने वाला यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि फरीदाबाद के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को भी एकजुट करता है।