
पलवल, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला सचिवालय में आयोजित बैठक में सख्त निर्देश दिए कि जिले की सभी सड़कों से अवैध कट एक सप्ताह में बंद कराए जाएं और सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि जीवन की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए गड्ढामुक्त सड़कें, जल निकासी की व्यवस्था और ब्लैक स्पॉट पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन जरूरी है।
डीसी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिए कि बिना हेलमेट और तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर लगातार चालान हों। किठवाड़ी चौक से आगरा नहर मार्ग समेत सभी रास्तों से अतिक्रमण हटाने और केजीपी-केएमपी पर अवैध ढाबों व दुकानों पर कार्रवाई जारी रहे।
उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर इमरजेंसी लाइन हमेशा चालू रहे और कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित हो। सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि सभी स्कूली वाहन पूरी तरह नियमों के अनुसार चलें और बच्चों की सुरक्षा से जुड़े उपकरण अनिवार्य रूप से मौजूद हों। इसके साथ ही स्कूलों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं।
सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड, स्पीड ब्रेकर और रोड मार्किंग लगाने के निर्देश भी दिए गए। डॉ. वशिष्ठ ने साफ शब्दों में कहा कि चाहे मुख्य सड़क हो या सर्विस रोड, स्वच्छता और सुरक्षा पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।