
सोनीपत, 28 अगस्त:
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में युवाओं के लिए व्यावहारिक कौशल बेहद जरूरी हैं। केवल डिग्री या प्रमाण पत्र से करियर नहीं बनता, बल्कि तकनीकी और व्यावसायिक ज्ञान ही उन्हें आत्मनिर्भर और रोजगार-सक्षम बनाता है।
युवाओं को आईटीआई में दाखिला लेने और कौशल सीखने के लिए जागरूक करने हेतु उपायुक्त ने सभी ITI प्रिंसिपलों से गांव-गांव जाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खरखौदा IMT में मारुति प्लांट और अन्य उद्योगों के आने से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
उपायुक्त ने ITI की खाली जमीन की रिपोर्ट तैयार कर नई योजनाओं और स्किल सेंटर खोलने का सुझाव दिया। सभी प्रिंसिपलों से कहा गया कि कंपनियों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षित युवाओं को उपलब्ध कराएं, ताकि रोजगार और कौशल दोनों में वृद्धि हो।
साथ ही उपायुक्त ने जिला में चल रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
इस बैठक में पंचायत विभाग के एक्सईएन कुलबीर फौगाट, बीडीपीओ राजेश, अंकुर, परमजीत, ITI प्रिंसिपल सोनीपत विक्रम सिंह, खरखौदा संदीप अहलावत, मेजर संजय श्योराण सहित सभी ITI प्रिंसिपल और एसडीओ उपस्थित रहे।