सोनीपत, 28 अगस्त। उपायुक्त सुशील सारवान ने स्पष्ट कहा है कि जिले में अवैध कॉलोनियों को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। जिला योजनाकार विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण की शुरुआत होते ही उसे ध्वस्त किया जाए और दोषियों पर FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि अनधिकृत कॉलोनियों को किसी प्रकार की सुविधा या एनओसी जारी न की जाए। ध्वस्तीकरण में खर्च हुई राशि भी दोषियों से राजस्व बकाया की तरह वसूली जाएगी।
डीटीपी अजमेर सिंह ने जानकारी दी कि 30 जुलाई से 28 अगस्त तक 8 अवैध निर्माण तोड़े गए और करीब 7,920 रुपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही एक शिकायत हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो को भेजी गई है।