
नई दिल्ली, 30 अगस्त, 2025 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि रेखा गुप्ता सरकार बिजली कंपनियों को बिना रोक-टोक के पीपीएसी (ईंधन और बिजली खरीद समायोजन) शुल्क बढ़ाने की अनुमति दे रही है। उनका कहना है कि इससे उपभोक्ताओं के बिजली बिल बढ़ेंगे और जनता को आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा।
देवेंद्र यादव ने बताया कि मार्च में बिजली मंत्री आशिष सूद ने कहा था कि बिजली दरें बढ़ सकती हैं, क्योंकि आप सरकार ने डिस्कॉम पर भारी कर्ज छोड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब बिजली कंपनियों के पक्ष में खड़ी होकर जनता को राहत नहीं दे रही।
वहीं, यादव ने कहा कि पहले आम आदमी पार्टी के शासन में केजरीवाल सरकार ने सीधे दरें नहीं बढ़ाईं, बल्कि अलग-अलग सरचार्ज की अनुमति दी थी। अब भाजपा सरकार ने बिजली कंपनियों को स्वतः दर बढ़ाने का अधिकार देकर जनता के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
उन्होंने चेताया कि कोयला और गैस की कीमतें घटने पर भी कंपनियां उपभोक्ताओं को लाभ नहीं देंगी, जैसे पेट्रोल-डीजल में बदलाव के मामले में होता है। यादव ने कहा कि जनता अब भाजपा की जनविरोधी नीतियों का खामियाजा भुगत रही है और कई वादे अधूरे हैं – झुग्गी झोपड़ियों का पुनर्वास, टूटी सड़कों की मरम्मत, नालों और यमुना की सफाई सहित।