
पुलिस के अनुसार, ताजुपूर के सरपंच पवन सरपंच ने थाना भूपानी में शिकायत दर्ज कराई कि उनके गांव के चरागाह में एक युवक का शव पड़ा है। शव को किसी ने छुपाने के लिए जंगल में फेंका था।
क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने मामले की जांच कर सोहेल खान (23, दयाल नगर), आजाद खान (28, सेहतपुर) और शिवशंकर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि मृतक दिनेश (ग्रीन फिल्ड कॉलोनी) इन तीनों का दोस्त था।
घटना 31 जनवरी की है, जब चारों सोहेल के ऑटो में जैतपुर के पास नशा करने के लिए रुके थे। झगड़े के दौरान सोहेल ने दिनेश पर ईंट मारी, आजाद ने गर्दन पर पैर रखा और शिवशंकर ने शव को ऑटो में रखकर ताजुपूर जंगल में फेंक दिया। आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
सोहेल और आजाद को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है, जबकि शिवशंकर को जेल भेजा गया।