
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त साइबर अभिषेक जोरवल के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की साइबर टीम ने लगातार कार्रवाई करते हुए इस सप्ताह 34 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया और 25,09,090 रुपये बरामद किए।
23 से 29 अगस्त के बीच टीम ने 7 मामलों में कार्रवाई करते हुए 420 शिकायतों का समाधान किया और 1,77,070 रुपये जनता को लौटाए।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने चेतावनी दी कि साइबर अपराधी अक्सर निवेश में भारी मुनाफे का झांसा देकर लोगों को फंसाते हैं। पहले थोड़ी राशि मुनाफे के रूप में दिखाते हैं और फिर जीवनभर की बचत हड़प लेते हैं।
फरीदाबाद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे निवेश संबंधी किसी भी लिंक पर बिना जांच के क्लिक न करें। साइबर ठगी की घटना होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या ऑनलाइन www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें।