
नई दिल्ली, 2 सितम्बर, 2025 – शाहबाद डेयरी, रोहिणी सेक्टर 18, बंगाली कॉलोनी की झुग्गियों में 31 अगस्त को लगी भीषण आग ने 45 परिवारों को बेघर कर दिया। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की।
श्री यादव ने कहा कि झुग्गियों पर पहले बुलडोजर चले और अब आग लगने की घटनाओं से यह सवाल उठता है कि कहीं यह कोई साजिश तो नहीं। प्रभावित परिवारों के कपड़े, खाना, अजीविका के साधन और अन्य संपत्ति पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।
तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन और भाजपा नेताओं की ओर से कोई मदद नहीं पहुंचना चिंता का विषय है। श्री यादव ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से आग्रह किया कि शाहबाद डेयरी के झुग्गीवासियों को वहीं मकान बनाकर तुरंत आवंटित किया जाए और तब तक उनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में पहले भी कई बार आग लगी है – फरवरी 2025 में 80, मई 2024 में 150-200 और फरवरी 2024 में करीब 130 झुग्गियां जल चुकी हैं। पिछली घटनाओं में प्रभावितों को मदद नहीं मिली, इसलिए तत्काल राहत और पुनर्वास आवश्यक है।
श्री यादव ने कहा कि राजीव रत्न योजना और जेएनएनआरयूएम के तहत बने फ्लैटों को झुग्गीवासियों को तुरंत आवंटित किया जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी हमेशा झुग्गीवासियों के साथ खड़ी रहेगी और उनके कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करेगी।