
फरीदाबाद: साइबर थाना NIT को दी गई शिकायत में एनआईटी-5 निवासी व्यक्ति ने बताया कि व्हाट्सएप पर आए एक लिंक को जॉइन करने के बाद उसे आई.पी.ओ. में पैसा लगाने पर भारी मुनाफे का झांसा दिया गया। भरोसा कर उसने करीब 33.80 लाख रुपये निवेश कर दिए। रकम लौटाने की मांग करने पर ठगों ने कोई पैसा वापस नहीं किया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने करनाल निवासी रिंकु (33) को पकड़ लिया। सामने आया कि रिंकु के खाते में ठगी का 1.70 लाख रुपये ट्रांसफर हुआ था, जिसे उसने आगे ठगों को उपलब्ध करा दिया। आरोपी करनाल में गाड़ियों पर स्टिकर लगाने का काम करता है।
आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।