
फरीदाबाद: सेक्टर-10 स्थित शिव मंदिर में दानपात्र तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 3 अगस्त की रात की है, जिसकी शिकायत मंदिर पुजारी ने पुलिस को दी थी। अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर टीम ने असम निवासी राजू राय को दबोचते हुए उसके पास से 10,000 रुपये बरामद किए। जांच में सामने आया कि आरोपी मंदिर की दीवार फांदकर अंदर घुसा और तीन दानपात्र तोड़कर पैसे ले गया। पुलिस रिमांड के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।