सोनीपत, 03 सितंबर। उपायुक्त सुशील सारवान ने जिलेवासियों से अपील की है कि हर रविवार को ड्राई डे (शुष्क दिवस) मनाएं। इसका उद्देश्य घर और आसपास के स्थानों में खड़ा पानी हटाकर डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
उपायुक्त ने बताया कि ठहरे पानी में मच्छर अंडे देते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ता है। उन्होंने सभी से कहा कि कूलर, टंकी और फ्रिज ट्रे को साफ करें और जहां पानी निकालना मुश्किल हो, वहां 5-10 एमएल पेट्रोल या डीजल डालकर मच्छरों के पैदा होने से रोकें। एसी के पानी में भी मच्छर पैदा हो सकते हैं, इसे जमा न होने दें।
जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार घर-घर जाकर लार्वा की जाँच कर रहा है और मलेरिया उन्मूलन के लिए काला तेल व टेमिफोस का छिड़काव कर रहा है। जिन घरों में लार्वा मिल रहा है, वहां नोटिस और साफ-सफाई की हिदायत दी जा रही है।
सारवान ने आमजन से अनुरोध किया कि रात को मच्छरदानी का उपयोग करें और दिन में पूरी बांह के कपड़े पहनें। मलेरिया के शुरुआती लक्षणों में तेज ठंड लगना, बुखार, सिर दर्द और उल्टियां शामिल हैं। बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाएं और डॉक्टर की देखरेख में इलाज करें।
सीएमओ डॉ. ज्योत्सना ने डेंगू के लिए सलाह दी कि तेज बुखार होने पर तुरंत चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करें, ज्यादा तरल पदार्थ लें और पचने में आसान भोजन करें। यदि प्लेटलेट काउंट एक लाख से कम हो, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाएं।
स्वस्थ रहें, स्वच्छता अपनाएं और ड्राई डे को जीवन का हिस्सा बनाएं।