
गोहाना, प्रदेश के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि इस बार उत्तर भारत में भारी वर्षा और पहाड़ी इलाकों से बढ़े पानी ने कई क्षेत्रों में समस्या खड़ी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों के बाद प्रशासन को पूरी सतर्कता और तत्परता के साथ कार्य करने को कहा गया है।
डॉ. शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां कहीं भी जलभराव की शिकायत मिले, वहां तुरंत पम्पसेट लगाकर निकासी सुनिश्चित की जाए। जरूरत पड़ने पर किराए पर मोटर भी उपलब्ध करवाई जाएं।
उन्होंने एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ गोहाना-रोहतक मार्ग स्थित ड्रेन संख्या 8 और डायवर्जन ड्रेन संख्या 8 के माहरा हैड का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि इन ड्रेनों से सोनीपत, पानीपत, जींद और कैथल का बरसाती पानी होकर यमुना नदी तक पहुंच रहा है और फिलहाल बहाव सुचारु है।
मंत्री ने कहा कि पानी के प्रवाह में कहीं भी अवरोध दिखे तो तुरंत दूर किया जाए। साथ ही, उन्होंने डीसी सुशील सारवान को भी फोन पर निर्देश दिए कि जलभराव की समस्या वाले गांवों में पम्पसेट तुरंत चलाए जाएं और प्रशासन जनता के सीधे संपर्क में रहकर समस्याओं का निवारण करे।
एसडीएम ने बताया कि गोहाना-बरोदा क्षेत्र में अब तक 83 मोटर व पम्पसेट लगाकर निकासी की जा रही है और प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है।