
पलवल, जिला पलवल में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) पलवल के तहत विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना के असर का आकलन करने के लिए अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान (AJNIFM) की टीम ने सर्वेक्षण किया।
सर्वेक्षण के दौरान प्रणव विकास प्राइवेट लिमिटेड, हरियाणा रोडवेज पलवल, और चीनी मिल पलवल जैसी प्रमुख इकाइयों में काम कर रहे वर्तमान और पूर्व अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं से जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही ITI पलवल में प्रशिक्षणरत विद्यार्थियों से भी योजना के अनुभव और लाभों पर बातचीत की गई।
टीम में रिसर्चर डॉ. देवप्रिया सरकार, अनुष्का घातक, अरीबा और रिसर्च एसोसिएट अभिजीत साहनी, आनंदी व दीपांजली शामिल रहे। उन्होंने औद्योगिक अधिकारियों, प्रशिक्षुओं और संस्थान के प्रशिक्षकों के साथ मिलकर योजना की सफलता, चुनौतियां और सुधार की संभावनाओं का विश्लेषण किया।
ITI पलवल के प्राचार्य जिले सिंह ने बताया कि यह योजना युवाओं को रोजगारपरक कौशल से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वतंत्र सर्वेक्षण न केवल योजनाओं की पारदर्शिता बढ़ाते हैं, बल्कि सुधार के नए अवसर भी प्रदान करते हैं। जिले सिंह ने उम्मीद जताई कि यह अध्ययन पलवल के युवाओं को अधिक अवसर और लाभ दिलाने में सहायक साबित होगा।