
सोनीपत, 05 सितंबर।
शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सोनीपत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री हिन्दी साहित्यकार डॉ. संतराम देशवाल और उनकी पत्नी डॉ. राजकला देशवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. संतराम देशवाल ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्यों का पालन बेहद जरूरी है। उन्होंने गुरुओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एक सच्चा शिक्षक अहंकार से प्रकाश की ओर और अज्ञान से ज्ञान की ओर मार्गदर्शन करता है।
आईटीआई के प्राचार्य विक्रम सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का पथप्रदर्शक होता है, जो अपने विद्यार्थियों के भविष्य को दिशा देता है। उन्होंने बताया कि जैसे दीपक स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी देता है, वैसे ही शिक्षक भी अपने जीवन को विद्यार्थियों की उन्नति में समर्पित करता है।
कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई।
इस मौके पर महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नरेश अंतिल, मेजर संजय श्योराण, हरेन्द्र राठी, सुरेश ढांडा सहित सभी संकाय सदस्य मौजूद रहे।