
पलवल, 5 सितंबर। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिले में चल रहे हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि ‘स्वच्छ एवं हरित सप्ताह’ के अंतर्गत सभी कार्यालयों में शून्य अपशिष्ट के अभ्यास को बढ़ावा दिया जाए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालयों में सूखा और गीला कचरा अलग करें, एकल-उपयोग प्लास्टिक का उपयोग कम करें, और संसाधनों का पुन: उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ई-कार्यालय प्रणालियों, दो तरफा प्रिंटिंग और पुनर्चक्रित कागज के इस्तेमाल से कार्यालय संचालन और अधिक पर्यावरण-अनुकूल बनाया जा सकता है।
साथ ही सभी अधिकारी और कर्मचारी शून्य अपशिष्ट के प्रति जागरूक रहें और आम लोगों को भी इसके महत्व से परिचित कराएं। नियमित समीक्षा के जरिए अभियान की प्रगति पर निगरानी रखने को भी आवश्यक बताया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, नगराधीश अप्रतिम सिंह, उप सिविल सर्जन डा. रामेश्वरी, बीडीपीओ प्रवीन कुमार और बीईओ मामराज रावत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।