
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच DLF टीम ने सेक्टर-86 निवासी 28 वर्षीय कंचन को मंदिर से दानपात्र की राशि चुराने के आरोप में पकड़ा है। शिकायतकर्ता बुधपाल ने बताया था कि सेक्टर-87 स्थित मंदिर से करीब 70 हजार रुपये गायब हुए। जांच में सामने आया कि आरोपी ने रात के समय मंदिर खाली देख चोरी की। उसके पास से 4760 रुपये बरामद हुए। आरोपी पर पहले भी चोरी सहित 7 मामले दर्ज हैं। न्यायालय में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया