
नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आज राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की। बैठक का उद्देश्य दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों में एनएसयूआई उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार करना था।
देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा युवाओं की रोजगार संबंधी समस्याओं को हल करने में असफल रही है, और उनके कार्यकाल में देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने एनएसयूआई उम्मीदवारों की जीत को छात्र राजनीति में संतुलन और ध्रुवीकरण रोकने के लिए आवश्यक बताया।
बैठक में कई वरिष्ठ नेता और एनएसयूआई प्रभारी उपस्थित रहे। देवेंद्र यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों और कॉलेजों में सक्रिय अभियान चलाएं, छात्रों को एनएसयूआई के पक्ष में जुटाएं और उन्हें देश की वर्तमान स्थिति से अवगत कराएँ।
योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों के मुद्दों को मजबूती से उठाने और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शित करना बताया गया।