
फरीदाबाद:- अपराध पर सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए पुलिस चौकी IMT की टीम ने मारपीट के एक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और चार मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
मामला इस प्रकार है:
8 सितम्बर को आशीष, वासी गांव मुझेडी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका IMT फरीदाबाद में मोबाइल रिपेयर व मनी ट्रांसफर का खोखा है। सुबह करीब 9 बजे चार युवक दो बाइकों पर स्टंट कर रहे थे। मना करने पर उन्होंने खोखा में टक्कर मार दी, गाली-गलौच कर धमकी दी और वहां से चले गए। बाद में करीब 11:30 बजे 8-10 युवक हथियारों के साथ पहुंचे और बंद खोखा पर लाठी-डंडे से हमला किया। भीड़ इकट्ठी होने पर चार युवकों को पकड़ लिया गया, जिनमें से एक के पास अवैध हथियार मिला।
गिरफ्तार आरोपी:
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामबीर, यशपाल (निवासी गांव छपरौला, पलवल), अभिषेक यादव (डबुआ कॉलोनी) और अंकित पटेल (यादव कॉलोनी, बल्लभगढ़) को गिरफ्तार किया। रामबीर से देशी पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए, जबकि मौके से चार मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। रामबीर, अभिषेक और अंकित IMT फरीदाबाद की पोलिमेड कंपनी में कार्यरत हैं जबकि यशपाल छात्र है।
पूछताछ में खुलासा:
जांच में सामने आया कि आरोपीगण सुबह स्टंट कर रहे थे, जिसे रोकने पर दुकानदार से विवाद हुआ और उन्होंने मारपीट की। बाद में दोस्तों को साथ लेकर पुनः लौटे और खोखा बंद पाकर तोड़फोड़ की।
अदालती कार्रवाई:
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से अभिषेक, अंकित पटेल और यशपाल को नीमका जेल फरीदाबाद भेज दिया गया, जबकि रामबीर को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।