
अवैध नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराध शाखा की टीमों ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 350 ग्राम गांजा और 11.27 ग्राम MDMA बरामद किया गया।
👉 सेक्टर-48 क्राइम ब्रांच ने नंगला एंक्लेव निवासी 20 वर्षीय करण को 350 ग्राम गांजा समेत अटल चौक से पकड़ा।
👉 वहीं, क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने एस.जी.एम नगर निवासी 27 वर्षीय लक्ष्य गाबा को सोहना टी प्वाइंट से 11.27 ग्राम MDMA के साथ दबोचा।
पुलिस के अनुसार, करण हाल ही में जेल से बाहर आया था और गांजा सस्ते दामों में खरीदकर लाया था। वहीं, लक्ष्य गाबा ने दिल्ली से 11 हजार रुपये में MDMA खरीदा था। दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।