
फरीदाबाद पुलिस की साइबर टीम ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए एक खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पीड़ित सेक्टर-82 निवासी ने शिकायत दी थी कि यूनियन बैंक में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए नंबर खोजने पर उसे एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर अकाउंट डिटेल्स, कार्ड नंबर और पिन हासिल कर लिए। इसके बाद उसके खाते से ₹11.55 लाख निकाल लिए गए।
जांच में सामने आया कि आरोपी अमन शाह, निवासी गांव काठा (जिला बागपत, उत्तर प्रदेश) ने अपना खाता ठगों को इस्तेमाल के लिए दिया था, जिसमें ₹50 हजार की रकम आई थी। आरोपी 10वीं पास और बेरोजगार है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। इस मामले में अब तक कुल पाँच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।