
फरीदाबाद : थाना सूरजकुंड क्षेत्र में दर्ज एक ऑटो चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गुरुकुल सदानंद बस्ती निवासी महिला ने शिकायत दी थी कि उसका ऑटो 4 सितंबर को घर के बाहर से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-37 बाईपास से मुजफ्फरनगर निवासी जुगनू (24) और मैनपुरी निवासी कुलदीप (24) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और खर्च पूरे करने के लिए ऑटो चोरी की थी। जुगनू के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज रह चुके हैं।
दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि ऑटो की बरामदगी की जा सके।