
सोनीपत, 11 सितंबर।
हरियाणा विधानसभा की स्वास्थ्य एवं शिक्षा विषय समिति ने गुरुवार को सोनीपत के खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज का औचक दौरा किया। समिति अध्यक्ष रामकुमार कश्यप और अन्य विधायकों ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अस्पताल एवं कॉलेज की व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन किया।
बैठक में मरीजों और विद्यार्थियों से जुड़ी सुविधाओं की समीक्षा की गई। निदेशक डॉ. जे.सी. दुरेजा ने कॉलेज की प्रगति और चुनौतियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सेंट्रल एसी की दिक्कत, डॉक्टरों की कमी, बिजली और सीवर की समस्या जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। समिति ने छह माह में AC व्यवस्था दुरुस्त करने और अन्य सुधार कार्यों की समयबद्ध रूपरेखा तय करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान OPD, OT, लैब, कक्षाओं और हॉस्पिटल सेवाओं का भी जायजा लिया गया। जानकारी मिली कि अस्पताल में प्रतिदिन 2300 से अधिक मरीज इलाज करवा रहे हैं और इस वर्ष 17,200 सर्जरी तथा 3,500 डिलीवरी हो चुकी हैं। साथ ही रोजाना लगभग 30 MRI की जा रही हैं और 90% दवाएं उपलब्ध हैं।
समिति ने इंजीनियरिंग विंग गठित करने, सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने और सड़क व ड्रेनेज जैसी समस्याओं को शीघ्र सुलझाने के लिए विभागों को निर्देशित किया। सदस्यों ने कहा कि बजट आवंटन में देरी न हो, ताकि विकास कार्य बाधित न हों।
इस निरीक्षण में समिति के सदस्य विधायक इंदुराज नरवाल, रेनू बाला, रणधीर पनिहार, देवेंद्र अत्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।