
नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली देहात में यूईआर-2 पर टोल टैक्स को लेकर ग्रामीण और किसानों की चिंता जायज है। कांग्रेस 360 खाप महापंचायत द्वारा 20 सितंबर तक टोल हटाने के लिए दिए गए अल्टीमेटम का समर्थन करती है। यदि 21 सितंबर से किसान और ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठते हैं, तो कांग्रेस उनके साथ खड़ी रहेगी।
देवेन्द्र यादव ने बताया कि यूईआर-2 पर टोल टैक्स वसूलना न्यायसंगत नहीं है। जमीन अधिग्रहण के बाद किसानों को प्रतिदिन 250 रुपये देकर गुजरना पड़ता है। कांग्रेस का मानना है कि सरकार ने ग्रामीण हितों की अनदेखी की है और टोल लगाकर अतिरिक्त बोझ डाला है।
उन्होंने कहा कि यूईआर-2 बनाने में 13 साल लगे और यह देश का सबसे महंगा हाईवे साबित हुआ। इस हाईवे के निर्माण में 5580 करोड़ रुपये खर्च हुए, जबकि किसी तरह की अतिरिक्त लागत का बोझ ग्रामीणों पर डालना उचित नहीं है। कांग्रेस किसानों की पंचायत के हर कदम का समर्थन करेगी और मांग करती है कि जिनकी जमीन अधिग्रहित की गई, उनके निजी वाहन निशुल्क चल सकें।
मुख्य संदेश: कांग्रेस देहात के किसानों और ग्रामीणों के साथ है और टोल टैक्स हटाने की लड़ाई में पूरी तरह खड़ी है।