फरीदाबाद स्थित डीएवी सेंटेनरी कॉलेज के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग ने दूरदर्शन के 66 साल पूरे होने पर एक अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया। “दूरदर्शन के स्वर्णिम युग का स्मरण – एक पुरानी यादों की यात्रा” शीर्षक से हुए इस उत्सव ने छात्रों और शिक्षकों को पुरानी यादों के साथ-साथ अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत रेट्रो शो मैराथन से हुई, जिसे कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने दूरदर्शन को भारतीय समाज में एकता, नैतिक पत्रकारिता और जनसेवा की पहचान बताया और छात्रों को उससे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
पूरे दिन छात्र-छात्राओं ने डॉक्यूमेंट्री, एग्जीबिशन, पॉडकास्ट व एंकरिंग प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में हिस्सा लिया। पत्रकारिता विभाग के दूसरे वर्ष के छात्र मयंक दास की रंगोली प्रस्तुति खास आकर्षण का केंद्र रही, जिसने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।
निर्णायक मंडल की भूमिका निभा रही शिखा राघव ने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और मौलिकता की तारीफ की। लगभग 60 छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की, जिनमें से विजेताओं को ट्रॉफी और उपहार दिए गए, जबकि सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के संचालन में सचिव वीरेंद्र सिंह, हिमानी जांगड़ा और कृतिका ने अहम भूमिका निभाई। अंत में विभागाध्यक्ष रचना कसाना ने धन्यवाद ज्ञापन देकर सभी को सहयोग और सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।

