डीएवी शताब्दी महाविद्यालय,फरीदाबाद में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया ।इस हवन यज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुकेश वशिष्ठ, मीडिया समन्वयक, हरियाणा के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम डॉ. नरेंद्र कुमार, प्रभारी प्राचार्य के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर डॉ. वलारिया सेठी, एसोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग का स्वागत भी किया गया।डॉ. अर्चना सिंघल, कनवेनर, हवन समिति एवं स्टाफ़ सेक्रेटरी ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि श्री मुकेश वशिष्ठ ने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जीवन राष्ट्र सेवा और आध्यात्मिक मूल्यों का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर हवन यज्ञ के माध्यम से हम उनके दीर्घायु और राष्ट्र की समृद्धि की कामना करते हैं।
डॉ. अर्चना सिंघल ने कहा,हवन यज्ञ केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत है। यह आयोजन हमें आत्मिक शुद्धि, सामाजिक सौहार्द और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से जोड़ता है।प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर यह आयोजन उनके नेतृत्व में देश की प्रगति के लिए हमारी शुभकामनाओं का प्रतीक है।जनसंचार एवं पत्रकारिता विभागाध्यक्ष रचना कसाना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं कहा, यह आयोजन न केवल प्रधानमंत्री जी के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता का भी उत्सव है।डॉ. अमित शर्मा ने विधिवत रूप से हवन सम्पन्न कराया।हवन यज्ञ का आयोजन पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने आर्य समाज इकाई के सहयोग से किया था।विभिन्न विभागों के शिक्षक और लगभग 60 छात्रों ने इस आयोजन में भाग लिया।