
पलवल, 17 सितंबर। जिले में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत होते ही स्वच्छता का संदेश गांव लालपुर कदीम तक पहुंचा। जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार ने स्वयं श्रमदान करते हुए गांव की नालियों और रास्तों की सफाई की। इस अवसर पर ग्रामीणों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए कपड़े के थैले वितरित किए गए।
सीईओ ने कहा कि साफ-सफाई जीवन का अहम हिस्सा है और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है। उन्होंने सभी से अपील की कि कचरा हमेशा कचरा पात्र में ही फेंकें और स्वच्छता को अपनाकर देश को आगे बढ़ाएं।
स्वच्छता अभियान में बीडीपीओ रोहित गर्ग, सरपंच रामचंद्र पाठक, पंच-सरपंच और स्थानीय महिलाएं सक्रिय रूप से शामिल हुए। उन्होंने जूट और कपड़े के थैले अपनाकर प्लास्टिक मुक्त जीवन का संदेश भी दिया।
जिला प्रशासन का सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी जयंती तक जारी रहेगा। ग्रामीणों से अनुरोध किया गया कि बाजार जाते समय हमेशा अपने कपड़े या जूट के थैले साथ लेकर जाएं और सिंगल यूज प्लास्टिक से बचें।