
पलवल, 17 सितंबर: उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे मतदाता सूची को पूर्ण रूप से शुद्ध और त्रुटि रहित बनाने में प्रशासन और निर्वाचन आयोग का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के निर्देशानुसार जिला में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की जा रही है।
इस अभियान के तहत वर्तमान मतदाता सूची का मिलान वर्ष 2002 की सूची से किया जाएगा। बीएलओ घर-घर जाकर सूची की जांच और सत्यापन करेंगे। डा. वशिष्ठ ने सभी राजनीतिक दलों से कहा कि वे प्रत्येक बूथ पर अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें, जो इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग देंगे।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी पात्र नागरिक का नाम सूची से छूट न जाए, विशेषकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाता। मृतक या दोहरे नाम वाले मतदाताओं के सुधार पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उपायुक्त ने मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया भी स्पष्ट की, जिसमें प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता होंगे। यदि संख्या अधिक होगी तो नए केंद्र बनाए जाएंगे।
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची सुधार के लिए सुझाव दिए, जिन्हें डा. वशिष्ठ निर्वाचन आयोग के समक्ष रखेंगे। बैठक में भाजपा, कांग्रेस, बसपा और अन्य दलों के वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।