
नई दिल्ली, 17 सितम्बर 2025: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर महिलाओं को 2500 रुपये देने का चुनावी वादा पूरा नहीं किया। इसके बजाय दिल्ली में नई घोषणाओं के नाम पर केवल दिखावा किया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की जनता को फ्लॉप योजनाओं, खराब सड़कों, कम बस सेवाओं और अधूरी स्वच्छता पहलों से गुमराह किया जा रहा है। यादव ने कहा कि जनता को वास्तव में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, बड़े स्कूल-विश्वविद्यालय, प्रदूषण नियंत्रण और रोजगार सृजन जैसी ठोस घोषणाओं की जरूरत थी।
सरकार की पिछली घोषणाएँ ज्यादातर बदलाव और दिखावे तक सीमित रही हैं, जबकि वास्तविक समस्याएँ जैसे नालों की सफाई, कूड़ा निस्तारण और पानी की सप्लाई में सुधार अभी भी अधूरी हैं।
#DelhiNews #RekhaGupta #WomenSupport #ModiBirthday #DelhiPolitics