
फरीदाबाद: साइबर थाना NIT ने एक बड़ी ठगी का भंडाफोड़ करते हुए 35.20 लाख रुपये के फ्रॉड मामले में गोवा निवासी होटल संचालक कमलजीत सिंह (47) को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने शिकायत दी थी कि जनवरी 2024 में उसे GQG नामक ट्रेडिंग कंपनी से जोड़ा गया, ऐप डाउनलोड करवाकर IPO व शेयर निवेश के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए गए।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने होटल में काम करने वाले शरद का बैंक खाता चीनी ठगों को बेच दिया था। इस खाते में लाखों की ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। शरद पहले ही पकड़ा जा चुका है। फिलहाल कमलजीत सिंह को अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।