
फरीदाबाद: साइबर थाना NIT पुलिस ने इंस्टाग्राम पर चल रहे पार्ट टाइम जॉब फ्रॉड का पर्दाफाश किया है। शिकायत के अनुसार, NIT-3 की एक महिला से 4 मार्च 2024 को ऑनलाइन ठगों ने 80,201 रुपये हड़प लिए। शुरुआत में मात्र 499 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस ली गई थी, इसके बाद जॉब का लालच देकर महिला को बार-बार पेमेंट करने को मजबूर किया गया।
जांच में सामने आया कि ठगी की रकम जयपुर निवासी प्रदीप मीणा (24) के खाते में ट्रांसफर की गई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का काम करता है और B.A पास है।