
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। इसी दिशा में अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी गगन (28), निवासी NIT फरीदाबाद को सेक्टर 21-D से 4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पर पहले भी NDPS के तहत मामला दर्ज था। पूछताछ में पता चला कि गगन ने शहर में ही 6 ग्राम स्मैक 6,500 रुपये में खरीदी थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर कानूनी कार्रवाई की गई।