
फरीदाबाद: थाना खेड़ीपुल क्षेत्र में हुए झगड़े के मामले में अपराध शाखा सेंट्रल ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता सुमित निवासी मवई ने बताया कि 24 जुलाई को खेत पर बैठने के दौरान कुछ युवक मोटरसाइकिल से आए और उस पर हमला कर दिया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं।
पुलिस जांच में सामने आया कि विवाद पुरानी रंजिश के चलते हुआ था। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राहुल कंवर निवासी गांव कामर, जिला पलवल (वर्तमान में टीटू कॉलोनी, फरीदाबाद) को दबोचा। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर भेजा गया है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।