
फरीदाबाद: पुलिस चौकी सिकरोना क्षेत्र में दर्ज शिकायत के अनुसार, जनवरी की शुरुआत में छह बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे और परिवार को बंधक बनाकर नगदी, जेवरात व चांदी समेत कीमती सामान लूट ले गए। मामले की जांच के बाद थाना सेक्टर-58 में केस दर्ज किया गया।
अपराध शाखा AVTS की टीम ने कार्रवाई करते हुए जितेन्द्र वर्मा (42), निवासी जखेडा, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह हापुड़ जिले के स्याना गांव में सुनार का काम करता था और चोरी का माल उसी ने खरीदा था। अदालत में पेशी के बाद आरोपी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
इस मामले में इससे पहले सात अन्य आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।