
पलवल, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग पलवल के विश्राम गृह में जिला के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक पहुंचे और किसी को भी वंचित न रखा जाए।
उपायुक्त ने बताया कि विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर नियमित निगरानी होती है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक योजना की पूरी जानकारी रखी जाए और यदि कोई नागरिक योजना के लाभ से वंचित है, तो संबंधित अधिकारी उसे सहायता प्रदान करें। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सीएम विंडो, जन संवाद और समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की समीक्षा भी की और अधिकारियों से कहा कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए। सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर जल्द समाधान करना अनिवार्य है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम बलीना, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी, सिविल सर्जन डा. सतिंद्र वशिष्ठ, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. बाबूलाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।