
फरीदाबाद: सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता डॉ. चेतन वासी ने बताया कि उसने रोहित बैसला से 31 लाख रुपये 2% ब्याज पर लिए थे। कुछ ही समय बाद आरोपी ने ब्याज बढ़ाकर 10% कर दिया और हर महीने 3.5 लाख रुपये वसूली शुरू कर दी।
अत्याचार बढ़ने पर रोहित ने खाली चेक और गाड़ी के दस्तावेज लेकर डराने-धमकाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी रोहित वासी, निवासी बडोली, पलवल, को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और 2 दिन के रिमांड पर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने लालच में गाड़ी छीनने और चेक अदालत में लगाने की धमकी देकर अतिरिक्त पैसे वसूलने की कोशिश की।
पुलिस ने कहा कि सूदखोरों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की धमकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।