
पलवल, सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पलवल में वीरवार को एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें 19 मेधावी विद्यार्थियों को उनके व्यवसाय से संबंधित टूलकिट वितरित की गई और आईटीआई परिसर में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री गौरव गौतम की माता रतन देवी और नवनियुक्त मार्केट कमेटी पलवल के अध्यक्ष पंकज विरमानी मौजूद रहे। रतन देवी ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा किसी भी समाज की सबसे बड़ी शक्ति हैं और ऐसे कार्यक्रम उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करने में मददगार साबित होते हैं। पंकज विरमानी ने टूलकिट वितरण योजनाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता के नए अवसरों का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ ने मिलकर सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। आईटीआई के प्रधानाचार्य जिले सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल शिक्षा को व्यवहारिक अनुभव से जोड़ते हैं, बल्कि छात्रों में अनुशासन, सामूहिकता और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी देते हैं।
इस आयोजन में संस्थान के सभी अधिकारी, प्रशिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे और उन्होंने इसे यादगार बनाने में अपना योगदान दिया।